शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2016

नियम एवं शर्तें - ग्रुप प्रॉफिट शेयर ( जी पी एस ग्रुप )

Group Profit Share
A Group of Earning With Sharing Profit
                     
                           GPS rules & regulations
  

                       नियम एवं शर्तें
                       -----------------


          1 .ग्रुप प्रॉफिट शेयर ( जी पी एस ग्रुप ) ऐसे सदस्यों का समूह है जो अपना लाभ अपने ग्रुप के सभी सदस्यों में बाँट लेते हैं और हर सदस्य को कुछ न कुछ लाभ थोड़ी सी मेहनत से ही मिल जाता है, जो मिल बाँट कर खाने में यकीं रखते हों वो जी पी एस ग्रुप में जुड़ सकते हैं। जी पी एस ग्रुप के  किसी भी पैकेज को खरीदकर जी पी एस  ग्रुप से जुड़ने के बाद सदस्यों को लगातार चार माह तक जी पी एस प्लान की मीटिंग करवाने के लिए अपने मिलने वाले परिचितों, रिश्तेदारों व मित्रों के 30-30 नामों की चार माह विजिट करने के लिए कुल 120 नामों की "प्रपोजल  लिस्ट" हमें दो प्रतियों में देना होगा या हमारी वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रपोजल लिस्ट भर सकते हैं एवं उन सभी से जी पी एस के बारे में मौखिक प्रचार करके हमारे प्रशिक्षित सलाहकारों ( एडवाइजर / मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ) से मीटिंग करवाना होगा, मौखिक प्रचार द्वारा आपके कोड से डायरेक्ट मार्केटिंग का प्रोडक्ट ( उत्पाद ) बिकने पर आपको उस उत्पाद की कंपनी द्वारा निर्धारित कमीशन, टी. डी. एस. व सर्विस टैक्स आदि काट कर दिया जायेगा। जी पी एस से जुड़कर 30 नामों की लिस्ट देते ही सदस्य की तीन मोबाइल एंटी रेडिएशन पैच 3 आई.डी. के साथ, एक नोनी जूस व 1 आई.डी. और एक सी. यू. जी. सिम भी दिया जायेगा। 


          2 . जी पी एस ग्रुप बाजार के कुछ चुनिंदा डायरेक्ट मार्केटिंग कंपनियों के उन उत्पादों की बिक्री में अपने सदस्यों का बढ़ावा देगा जो उत्पाद ज्यादातर सदस्यों की जरूरतों, आमदनी (कमीशन), स्वास्थ्य एवं उनके स्टेटस को बेहतर बनाते हों, साथ ही समय-समय पर सदस्यों को सही मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करके उत्पादों की ज्यादा बिक्री हेतु प्रेरित करता रहेगा। 


          3. जी पी एस ग्रुप जिन कंपनियों के उत्पाद, बिजनेस प्लान, स्थायित्व, खूबी, ग्राहकों की जरूरत  आदि से प्रभावित होकर उनको अपने जी पी एस ग्रुप  में शामिल करेगा उनमे नए सदस्यों के जी पी एस ग्रुप की डाउनलाइन में ही उन कंपनियों की एजेन्सी ( आई. डी. / कोड ) लेने पर वाले सदस्यों ही जी पी एस ग्रुप  के समस्त लाभ उठा  सकते हैं। किसी अन्य व्यक्ति के कोड से जुड़े हुए व्यक्ति जबतक जी पी एस ग्रुप के पैकेज को खरीदकर जी पी एस ग्रुप के नीचे उस कम्पनी की आई. डी. नहीं ले लेते जी पी एस ग्रुप के लाभ को पाने के हक़दार नहीं होंगे। किसी नेटवर्किंग कम्पनी  में पहले से ही ज्वाइन व्यक्ति अगर जी पी एस ग्रुप  में जुड़ना चाहे तो उस व्यक्ति को उस कम्पनी में अपने जगह अपने परिवार के किसी ऐसे सदस्य का नाम और विवरण आदि देना होगा जो पहले से उस कम्पनी में न जुड़ा हुआ हो और साथ ही इस बात का  घोषणा पत्र भी जी पी एस ग्रुप  को देना होगा कि  वह अपने बदले अपने परिवार के उक्त नाम से अपनी आई.डी. अपनी मर्जी से ले रहा है। अगर किसी व्यक्ति को जी पी एस ग्रुप का प्लान पूरी तरह से समझ में आ गया और इसके आगामी बेहतर भविष्य और लाभों को देखते हुए वह स्वयं की जी पी एस ग्रुप में एक आई. डी. लेकर अन्य नेटवर्किंग कंपनियों में उसकी लग चुकी हुयी आई. डी. के नीचे अपने घर - परिवार की अन्य आई डी बिना उन सबके जी पी एस ग्रुप  में शामिल हुए करवाना चाहे तो ऐसे में वह आई डी लगाने के लिए स्वतन्त्र  है मगर जी पी एस ग्रुप केवल उन्ही आई डी के नीचे मेहनत करेगा जो आई  डी जी पी एस ग्रुप में भी शामिल हुयी हैं और अपने बनाये सिस्टम से ही जी पी एस ग्रुप सभी सदस्यों को आगे बढ़ने के लिए कार्य करेगा। जी पी एस ग्रुप ऐसे व्यक्तियों से अपेक्षा करता है कि वे थोड़ा संयम से काम लें और पहले अपनी मुख्य एजेन्सी (ID) से बढ़िया आमदनी पाने की कोशिश करे, उनके परिवार के अन्य सदस्यों की आई डी  जी पी एस ग्रुप से बाद के लेवल में मिलने वाली जी पी एस फ्री एन्ट्री के माध्यम से खुद लगाने का बिलकुल नया सिस्टम जी पी एस ग्रुप में बनाया गया है और वो फ्री आई डी आप बाद में अपने कमजोर लेग में लगाकर अपनी, अपने परिवार के सदस्य के साथ ही अपने साथ जुड़े उन सभी सदस्यों को भी फायदा पहुँचा सकते हैं। 


           4. जी पी एस ग्रुप में न्यूनतम किसी भी सदस्य के मौखिक प्रचार के बाद उसके द्वारा जी पी एस ग्रुप में शामिल हुए सदस्यों को ग्रुप में शामिल नेटवर्किंग  कम्पनियों में लगने वाली दूसरे लेवल (पहले लेवल में उसकी स्वयं की दो आई डी लग चुकी होगी) की आई डी उस सदस्य (U-1) की नेटवर्किंग कम्पनी में लग चुकी 3 में से 2 आई डी ( U -2, U-3  )  के नीचे - "बाएं से दायें 1 , 3 ,2 , 4"  के क्रम  में लगायी जाएँगी जिससे प्रत्येक डाउनलाइन के सदस्य को नेटवर्किंग कम्पनियो का बेहतर लाभ मिल सके। पहले से जुड़े व्यक्ति को अगर U मान कर सम्बोधित करें तो उसकी बाकी की दोनों आई डी को  U-2 और  U -3  मानेँगे। शामिल हुए नए सदस्यों में से पहली चार आई डी में से पहली आई डी U-2  के बायीं तरफ A में लगेगी, फिर दूसरे सदस्य की आई डी U-3  के बायीं तरफ A में लगेगी इस तरह U का एक पेयर (जोड़ा) बन जायेगा, इसके बाद तीसरे सदस्य को U-2  के दायीं तरफ B में जोड़ा जायेगा और चौथे सदस्य को U-3 की B में दायीं तरफ जोड़कर दूसरा जोड़ा या पेयर बना दिया जायेगा। इसके बाद के अगले लेवल में 5,9,11,7,  6,10,12,8  के क्रम  में नए सदस्यों को जोड़ा जायेगा। यदि कुल 16 नए सदस्य बनें हों तो 14 सदस्य आपकी तीन आई डी से जोड़े जायेंगे जबकि बाकी के 4 सदस्य 9, 11, 10 और 12 आपके पहले जोड़े गए चार सदस्यों के नीचे क्रमानुसार एक-एक जुड़ जायेंगे और आपके साथ उनको भी आपसे पहले जुड़ने का थोड़ा सा लाभ उस नेटवर्किंग कम्पनी  द्वारा मिल जायेगा। यह नियम 3 आई डी से ज्वाइन कर सकने वाली कम्पनियों में लागू होगा जबकि केवल 1 आई डी से ज्वाइन करने वाली  कम्पनी में यदि 2 सदस्यों को जोड़ने का नियम हो तो उसके पहले लेवल में 1 व 2 की आई डी के बाद दूसरे लेवल में 3, 5, 4, 6 के क्रम  में, तीसरे लेवल में 7, 11, 9, 13, 8, 12, 10, 14 के क्रम में बाएं से दाई तरफ जोड़ा जायेगा और इसी तरह आगे भी  नए सदस्यों की आई डी पेयर, लेवल, आय आदि को देखते हुए लगायी जाती रहेगी। किसी सप्ताह/ माह में अगर कोई सदस्य ज्यादा सदस्यों को जोड़ देता है तो वो अपनी सुविधा के अनुसार उन सदस्यों के क्रम को आगे पीछे करने का सुझाव दे सकता है लेकिन इस वजह से किसी अन्य सदस्य की आई डी लगने में किसी भी प्रकार का विलम्ब या असुविधा नहीं होनी चाहिए।


           5. ग्रुप प्रॉफिट शेयर ( जी पी एस ग्रुप ) के समस्त  सदस्यों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार के समस्त नियम, शर्त, क़ानून, टैक्स आदि को मानना होगा, किसी भी प्रकार की बढ़ोत्तरी होने पर होने पर या किसी भी प्रकार के टैक्स दायरे में आने पर पी एस ग्रुप के सदस्यों को इसे स्वयं वहन करना होगा। जी पी एस ग्रुप या इसके द्वारा अन्य किसी कम्पनी/ ग्रुप/ नेटवर्किंग कम्पनी आदि के द्वारा रिवॉर्ड, अवार्ड, गिफ्ट आदि मिलने पर यदि किसी प्रकार का टैक्स देय होगा तो वह जी पी एस सदस्य को स्वयं देना होगा। 


          6. जी पी एस ग्रुप में नेटवर्किंग कम्पनी की एजेंसी / कोड / आई डी के टारगेट/ प्रमोशन/ फ्रैंचाइज़ी/ लेवल  को पूरा करने के लिए यदि किसी जी पी एस सदस्य को कुछ निर्धारित उत्पाद / धनराशि/ बल्क पैक आदि की आवश्यकता पड़ती है तथा वह सदस्य अपने से सीनियर अपलाइन सदस्यों से सहयोग की मांग करता है और उसका अपलाइन का जी पी एस सदस्य या जी पी एस ग्रुप उसकी मदद करने के लिए ऐसे जरूरतमंद जी पी एस सदस्य की आई डी / कोड या एजेंसी से कुछ उत्पाद / पिन/ धनराशि / फ्रैंचाइज़ी आदि खरीद कर उसको आगे बढ़ने में मदद करता है तो ऐसे में वह जरूरतमंद जी पी एस सदस्य अपने उस अपलाइन सदस्य से उन उत्पादों / पिनों/ वस्तुओं की मांग नहीं कर  सकता है।  साथ ही इस प्रक्रिया में यदि जरूरतमंद जी पी एस सदस्य के निवास / पते/ आई डी / फ्रैंचाइज़ी आदि पर मदद हेतु दी गयी किसी  भी प्रकार की वस्तु / उत्पाद / पिन/ धनराशि आदि को उसे उस अपलाइनर सदस्य को या जी पी एस ग्रुप को वापस करना होगा। इस प्रक्रिया में होने वाले प्रमोशन से कमीशन के लाभ पर पूरा हक़ जरूरतमंद सदस्य का ही होगा। 


          7. जी पी एस सदस्य की आमदनी जी पी एस द्वारा जुडी हुयी नेटवर्किंग कम्पनी से जब रु. 1 लाख से ज्यादा हो जाएगी तब ऐसे जी पी एस सदस्य को उसके बाद होने वाली समस्त नेटवर्किंग कंपनियों की आय का अधिकतम 15 % प्रतिमाह अपने या अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम से जीवन बीमा, फिक्स्ड डिपॉज़िट, रेगुलर डिपॉज़िट, प्लॉट आदि में जी पी एस के कोड  से निवेश करना होगा जिस से उस सदस्य और उसके परिवार का भविष्य भी  सुरक्षित हो सके और साथ  ही इस निवेश से जी पी एस ग्रुप को होने वाले लाभ से जी पी एस सदस्यों की आय एवं ग्रुप बिज़नेस को और बेहतर करने में मदद कर सके। 



          8. जी पी एस प्रपोजल लिस्ट में यदि प्रतिमाह जी पी एस को दिए जाने वाले 30 नामों में से जी पी एस सदस्य के किसी परिचित व्यक्ति का नाम किसी अन्य जी पी एस सदस्य द्वारा पहले से ही दे दिया गया हो तो वह पहले से प्रपोजल लिस्ट में जी पी एस को सूचित कर चुके सदस्य के  खाते में ही जायेगा, बाद में लिस्ट में पहले से ही जी पी एस को दिए गए नामों को तब तक नहीं माना जायेगा जब तक ऐसा नया व्यक्ति स्वयं दोनों में से किसी एक जी पी एस सदस्य को अपना अपलाइनर ना मान कर चुनाव ना कर ले। लिस्ट में शामिल सभी 30 व्यक्तियों के नाम, पते, मोबाइल आदि पूरी जानकारी के साथ बिलकुल सही - सही भरे होने चाहिए अन्यथा त्रुटिपूर्वक या अधूरे नामो को जी पी एस प्रपोजल लिस्ट में स्वीकार नहीं करेगा। हो सके तो लिस्ट में दिए जा रहे नामों को उन व्यक्तियों के बैंक अकॉउंट वाले नाम ही देने की कोशिश करें साथ ही मोबाइल नंबर वर्तमान में चालू है या नहीं सदस्य इस बात को भी स्वयं जाँच लें।  किसी एक ही तारीख और समय में किसी व्यक्ति का नाम प्रपोजल लिस्ट में दो सदस्यों द्वारा दिए जाने पर भी अंतिम निर्णय प्रपोजल लिस्ट  जिस व्यक्ति का नाम शामिल किया गया है उसीपर निर्भर करेगा। 

          9 . जिन राज्यों / जिलों में अभी जी पी एस ग्रुप के मार्केटिंग एक्सिक्यूटिव नियुक्त / कार्यरत नहीं हैं ऐसे स्थानों के जी पी एस सदस्य सक्षम होने पर वहाँ स्वयं जी पी एस प्रपोजल लिस्ट के नामों पर विजिट करके जी पी एस प्लान दे सकते हैं, ऐसे स्थानों के नए प्रस्तावकों / व्यक्तियों को जी पी एस फोन द्वारा जी पी एस प्लान समझाने  में मदद करेगा । ऐसे स्थानो पर 500 जी पी एस सदस्य हो जाने पर जी पी एस लीडर आदि वहाँ जाकर मीटिंग और ट्रेनिग देकर सभी सदस्यों का मार्गदर्शन कर सकते हैं। 


          10 . जी पी एस सदस्य को लेवल / रैंक / प्रमोशन पूरा करने पर अन्य नेटवर्किंग कम्पनी में आई डी लगाने की जरुरत  होने पर, फिक्स्ड / रेगुलर डिपाजिट, जीवन बीमा , प्लॉट  आदि के लिए पुरे विवरण सहित सही ढंग से भरा गया फॉर्म, फोटो, पैनकार्ड, पता व पहचान का प्रमाण पत्र (फोटो कॉपी) आदि समय से स्वयं जी पी एस को उपलब्ध  करवाना होगा।  इसमें किसी भी प्रकार की अनावश्यक देरी होने या जी पी एस से सम्पर्क स्थापित ना करने की दशा में, लगातार दिए गए 3 अवसर खोने पर ऐसे जी पी एस सदस्य के बदले उसके डाउनलाइन के सदस्य को उक्त लाभ दिया जा सकता है। फॉर्म या जानकारी गलत भरे जाने की दशा में ऐसे सदस्य स्वयं जिम्मेदार होंगे । 



          11. जी पी एस ग्रुप अन्य नेटवर्किंग कम्पनियों की एजेन्सी / कोड/ आई डी अपने जी पी एस सदस्य की दिलवाकर अपने समस्त सदस्यों को आर्थिक रूप से सक्षम करने की मानसिकता लेकर बनायीं गयी है, और इस ग्रुप में नेटवर्किंग कम्पनियों के डूबने/ बंद  होने आदि तरह के जोखिम को कम करने का प्रयास किया गया है। जी पी एस से जुडी हुयी कोई नेटवर्किंग कम्पनी यदि भविष्य में किसी भी तरह के कारण से बंद या डूब जाती है तो भी जी पी एस ग्रुप अन्य नेटवर्किंग कम्पनियों का साथ लेकर आगे भी मेहनत करता रहेगा, ऐसे में सभी जी पी एस सदस्यों को पहले की ही भाँति मेहनत , लगन, ईमानदारी , धैर्य और संयम के साथ कार्य करते रहना होगा। यदि कभी कोई जी पी एस सदस्य, लीडर या अन्य व्यक्ति द्वारा जी पी एस ग्रुप के बारे में किसी भी प्रकार की अफवाह, झूठी खबर, किसी भी प्रकार की क्षति जी पी एस सदस्य या ग्रुप को पहुँचाने की कोशिश करने पर जी पी एस ग्रुप  सख़्त  से सख़्त कार्यवाही कर सकता  है। 

          12. जी पी एस ग्रुप में शामिल होने के लिए दिए गए कई तरह के पैकेज में से कोई भी एक पैकेज नया सदस्य जी पी एस ग्रुप के उस कम्पनी / नेटवर्किंग कम्पनी के कोड/ एजेन्सी / आई डी से ही खरीद कर जी पी एस ग्रुप में शामिल हो सकेगा। पैकेज खरीदने में किसी भी तरह की नगद धनराशि स्वीकार नहीं होगी। जी पी एस ग्रुप के सभी मार्केटिंग एक्सिक्यूटिव के नाम, फोटो, मोबाइल नंबर आदि विवरण जी पी एस की वेबसाइट और प्रचार सामग्री में मिल जाएगी।  किसी अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा झूठ बोलकर जी पी एस मार्केटिंग एक्सिक्यूटिव बनकर लोगों से पैसे ठगने की दशा में जी पी एस ग्रुप जिम्मेदार नहीं होगा। ऐसे किसी भी व्यक्ति की सुचना हो सके तो ऐसे जालसाज व्यक्ति का नाम और फोटो सहित जी पी एस ग्रुप को उपलब्ध कराने की कोशिश करें जिस से उसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जा सके। सभी नए सदस्यों से निवेदन है कि वो अपना नाम प्रपोजल लिस्ट में देने वाले का नाम और मोबाइल नंबर आदि जानकारी मार्केटिंग एक्सिक्यूटिव से लेने के साथ ही जी पी एस का आई कार्ड आदि देखकर ही कोई फैसला ले, अन्यथा जी पी एस ग्रुप के मोबाइल नंबर पर स्वयं सम्पर्क करके पूरी तरह से संतुष्ट हो जाये। साथ ही जी पी एस ग्रुप में शामिल हो चुके सदस्यों से निवेदन है कि वो प्रपोजल लिस्ट में जितने भी नाम दे रहे हों उन व्यक्तियों को सम्पर्क करके उनके घर आदि में विजिट पर जाने वाले मार्केटिंग एक्सिक्यूटिव का नाम, मोबाइल, आई डी  आदि की जानकारी पहले से दे दे जिस से किसी भी तरह की ऐसी घटना न हो सके। 


          13. कोई भी सदस्य जी पी एस ग्रुप में अपनी जी पी एस आई डी के नीचे 16 से ज्यादा नए सदस्य नही जोड़ सकता। 16 नए सदस्य जुड़ जाने के बाद जी पी एस सदस्य को एक जी पी एस क्लोन आई डी उसी सदस्य के नाम की मिलेगी, जो कि  उसकी सत्रहवीं आई डी होगी ।  यदि किसी सदस्य के दिए गए 30  नामों की लिस्ट में से सभी 30 व्यक्ति जी पी एस ग्रुप में उसके साथ जुड़ जाते हैं तो 16 नए सदस्यों के जुड़ने के बाद बाकी  बचे हुए 14 नए सदस्यों की आई डी उसके क्लोन आई डी के नीचे जुड़ जाएगी।  फिर क्लोन आई डी के नीचे भी जब दो और नए सदस्य उसके द्वारा 30 नामों की लिस्ट फिर से दिए जाने पर यदि जुड़ जाते हैं तो उसकी क्लोन आई डी के नीचे  जुड़े सदस्यों की  फिर से 16 होते ही उस क्लोन आई डी की भी एक और क्लोन आई डी बन जाएगी। इसका लाभ उसके प्लेटिनम लीडर रैंक को पूरा करने में पहले लेवल में से यदि 16 में से कोई एक सदस्य लेवल में पिछड़ जाता है तो उसकी भरपाई करने में काम आएगी। साथ ही क्लोन आई डी के नीचे यदि नए जी पी एस सदस्य जुड़ते हैं तो ऐसे में क्लोन आई डी के रैंक और लेवल के हिसाब से दोहरा लाभ भी मिलेगा।  लेकिन ऐसी कोई नेटवर्किंग कम्पनी जिसमे एक ही नाम या मोबाइल नंबर से अधिकतम संख्या में लगायी जा सकने वाली आई डी / एजेन्सी या कोड की मात्रा यदि पूरी हो गयी हो तो ऐसे में उस नेटवर्किंग कम्पनी में उस लेवल पर दिए जाने वाले नयी जॉइनिंग हेतु धनराशि के बराबर उस सदस्य के कोड से प्रोडक्ट खरीद कर दे दिया जायेगा।  

उदाहरण  के लिए - यदि कोई सदस्य 16 नए सदस्यों को अपने साथ जोड़कर प्लेटिनम लीडर बन जाता है तो उसे पहले ही लेवल में 2 ब्राइट टूथजेल के साथ एक आई डी भी दी जा रही है, लेकिन यदि वो सदस्य अपने जी पी एस  क्लोन आई डी को भी प्लेटिनम रैंक में पहुँचा देता है तो उसके क्लोन आई डी के काम से उस सदस्य को दोबारा ब्राइट टूथजेल वाली कम्पनी की आई डी  तो नहीं दी जा सकेगी क्योंकि उस कम्पनी में एक नाम से मात्र एक आई डी ही लग सकती है ऐसे में उस सदस्य को उसकी ही आई डी से 2 ब्राइट टूथजेल खरीदकर दे दिया जायेगा। 

          14  . जी पी एस ग्रुप में शामिल होने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है, इससे कम उम्र के व्यक्ति जी पी एस ग्रुप की सदस्यता नहीं ले सकेंगे। यदि कोई 18 वर्ष से काम आयु का जी पी एस ग्रुप में शामिल होने का इच्छुक है तो वह अपने परिवार के बालिग सदस्य को इसमें शामिल करवा सकता है एवं  बाद में बालिग होने पर उस आई डी से बढ़िया काम के बदले मिलने वाली जी पी एस  फ्री एन्ट्री आई डी से जुड़कर काम कर सकता है। 



          15. जी पी एस क्लोन आई डी के नीचे जी पी एस ग्रुप द्वारा लेवल व रैंक के हिसाब से दी जा रही जी पी एस क्लोन आई डी के लगने पर उस जी पी एस सदस्य को रैंक या लेवल में या नए सदस्य जुड़ने का कोई लाभ नहीं मिलेगा।  क्लोन आई  डी हमेशा सदस्यों की सत्रहवीं आई डी  या क्लोन आई डी के नीचे ही लगेगी। 

          16. जी पी एस ग्रुप द्वारा सदस्यों को दिए जाने वाले जी पी एस फ्री एन्ट्री आई डी का पूरा लाभ सदस्यों के रैंक , व्यवसाय और लेवल को दिया जायेगा। लेकिन  जी पी एस फ्री एन्ट्री आई डी हमेशा ऊपर से नीचे , बाएं से दायीं दिशा में उस सदस्य के डाउनलाइन में जहाँ भी किसी आई डी की जगह रिक्त ( खाली ) होगी उस स्थान पर ही लगाया जायेगा जिस से उस लेग में जुड़े अन्य सदस्यों का कार्य बढ़ सके। जी पी एस फ्री एन्ट्री आई डी मिलने पर यदि किसी सदस्य के सभी परिवारजनों की आई डी जी पी एस में लग चुकी हो तो वो अपने नाम से भी दोबारा जी पी एस फ्री एन्ट्री आई डी द्वारा शामिल तो हो सकता है लेकिन अन्य नेटवर्किंग कम्पनियों में उसकी नयी आई डी के स्थान पर सिर्फ जॉइनिंग प्रोडक्ट ही उसकी आई डी से उसे दी जा सकती है , जी पी एस एडवांस / लोन पूल, जीवन बीमा, फिक्स्ड या रेगुलर डिपाजिट, प्लॉट आदि का लाभ उसे नयी जॉइनिंग की तरह ही कार्य के अनुसार  मिलेगा। 


          17. जी पी एस ग्रुप के सदस्य यदि अपनी डाउनलाइन टीम को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी तरफ से कोई पुरुस्कार / प्रोत्साहन राशि की घोषणा करता है तो उस सदस्य को इसकी पूर्व सुचना जी पी एस ग्रुप को देनी होगी एवं हमारी योजना का प्रचार - प्रसार करने के लिए बैनर , पम्पलेट ,विज्ञापन प्रकाशित करने से पहले जी पी एस ग्रुप  को मैटर भेजकर अनुमति लेनी आवश्यक है। 


          18. जी पी एस ग्रुप में स्थायी सफलता के लिए प्रत्येक सदस्य को आगे चलकर स्मार्ट फोन , इंटरनेट व कंप्यूटर चलाना सीखना होगा ताकि प्रत्येक सदस्य आत्मनिर्भर बन सके एवं समय-समय पर जी पी एस ट्रेनिंग / मीटिंग आदि में भाग लेकर खुद को अपडेट रखना पड़ेगा। 


          19. जी पी एस ग्रुप द्वारा समय-समय पर  करवाये जाने वाले सर्वे को प्रत्येक सदस्य को पूरा करना होगा, जिससे सभी सदस्यों को और ज्यादा फायदा दिया जा सके । 


          20. जी पी एस ग्रुप द्वारा हर सदस्य का प्रमोशन करवाने के लिए अन्य नेटवर्किंग कम्पनियों की आई डी , पासवर्ड , ट्रांजिक्शन पासवर्ड समय-समय पर बताना होगा और प्रमोशन हो जाने की सुचना मिल जाने पर अपना पासवर्ड व ट्रांजिक्शन पासवर्ड आपको बदलना पड़ेगा।  जी पी एस ग्रुप के ऑफिस के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर द्वारा ही ऐसी जानकारी मांगे जाने पर दें। किसी प्रमोशन / फ्रैंचाइज़ी आदि के बाद आपकी आई डी को मिले सभी पिन आपको जी पी एस ग्रुप को वापस करने होंगे। किसी अंजान फ़ोन या व्यक्ति से आपका जी पी एस या अन्य नेटवर्किंग कं. या आपके बैंक खाते / ए टी एम कार्ड आदि का पासवर्ड या  ट्रांजिक्शन पासवर्ड मांगे जाने पर हरगिज ना बताएं और ऐसा होने पर अविलम्ब जी पी एस  को सूचित करें। 


          21. प्रत्येक नेटवर्किंग कं का पेमेंट सिस्टम , प्रमोशन, टारगेट, फ्रेंचाइजी आदि की शर्तें और तरीका अलग-अलग होता है अतः उनकी शर्त उनके नियमानुसार पूरी/अधूरी होने पर सदस्यों का कमीशन ज्यादा या काम हो सकता है एवं पेमेंट उनकी सुविधा एवं कार्यप्रणाली के आधार पर साप्ताहिक/ पाक्षिक/ या मासिक हो सकता है। किसी भी प्रकार की कोई शिकायत होने पर शिकायत से सम्बंधित नेटवर्किंग  कं  के साथ ही जी पी एस को भी सूचित करना अनिवार्य है। 



          22. जी पी एस ग्रुप के किसी पैकेज को लेने के बावजूद यदि कोई व्यक्ति जी पी एस या जी पी एस से जुडी अन्य नेटवर्किंग  कं से जुड़ने का इच्छुक ना हो तो उसे जी पी एस में अनापत्ति प्रमाण पत्र देना होगा ऐसे में उस व्यक्ति को जी पी एस के पैकेज के बारे में बताने वाले जी पी एस सदस्य द्वारा सुझाये गए किसी  अन्य एक व्यक्ति को उस बिक चुके पैकेज के एवज में जी पी एस में शामिल कर लिए जायेगा। 



          23.  जी पी एस ग्रुप द्वारा सफल होने वाले प्रत्येक सदस्य ( रु. 40,000/- से अधिक कमाई करने वाले सदस्य ) को अपनी सफलता से जुड़े अनुभव की वीडियो क्लिप / फोटो आदि को  जी पी एस ग्रुप को उपलब्ध करवाने के साथ ही अपने व्हाट्सअप , फेसबुक , ट्विटर, गूगल प्लस , ब्लॉगर जैसी अन्य सोशल नेटवर्किंग  वेबसाइट पर अपलोड और फॉरवर्ड भी करना होगा एवं मोबाइल से फ़ोन कॉल , मैसेज से भी मौखिक प्रचार करना होगा।  प्रत्येक मैटर / विज्ञापन/ क्लिप आदि  जी पी एस ग्रुप द्वारा निर्धारित समय सीमा, क्वालिटी और शैली में ही होना चाहिए और इस तरह का कोई भी मौखिक प्रचार, विज्ञापन भेजने/ फॉरवर्ड करने  से पूर्व  जी पी एस ग्रुप को पहले भेजना होगा जिस से अगर कही कोई कमी या गलती हो तो उसे समय रहते सुधारा जा सके। 


          24.  जी पी एस ग्रुप द्वारा अगर कभी इंटरनेट के सर्वर डाउन/ क्रैश / स्लो / जाम आदि  हो जाने की किसी भी प्रकार की ऐसी समस्या उत्पन्न हो जाने की स्थिति में, प्राकृतिक आपदा, दैवीय आपदा इत्यादि अनजान समस्याओं की वजह से या बैंकों की बन्दी / हड़ताल/ अवकाश/ सर्वर की समस्या की वजह से यदि  जी पी एस ग्रुप की कोई जॉइनिंग /  जी पी एस से जुडी किसी नेटवर्किंग कं. की जॉइनिंग / प्रमोशन / फ्रैंचाइज़ी/ टारगेट आदि में बाधा हो जाने की स्थिति में यदि किसी सदस्य को किसी भी तरह का कोई नुकसान आदि होता है तो इसके लिए  जी पी एस ग्रुप उत्तरदायी नहीं होगा। इन समस्याओं के बिना  जी पी एस ग्रुप  में नयी जोइनिंग लगाने की अधिकतम समय सीमा 10 दिन एवं अन्य नेटवर्किंग  कं में सदस्य के कार्य करने के अगले माह में 15 दिन की समय सीमा होगी। 



           25. यदि कोई व्यक्ति चेक द्वारा कोई  जी पी एस ग्रुप का पैकेज लेकर जुड़ना चाहता हो तो उसे पहले भुगतान हो जाने तक रुकना पड़ेगा ,  जी पी एस ग्रुप को उस पैकेज का कमीशन मिल जाने के बाद ही ऐसे व्यक्ति की आई डी  जी पी एस ग्रुप  में लग पायेगी। 

          26. जी पी एस ग्रुप से जुड़ने वाले प्रत्येक सदस्य को जी पी एस द्वारा ज्वाइन करवाई जा रही किसी भी नेटवर्किंग कं  के बारे में पूरी जानकारी खुद करनी होगी।  जिन नेटवर्किंग कम्पनियों  के लीडर उपलब्ध होंगे उनसे सदस्यों को पूरा प्लान आदि समझने के लिए मोबाइल के अलावा मीटिंग / सेमिनार का आयोजन किया जा सकता है जिसमे ऐसे जिज्ञासु सदस्यों को समय निकालकर आना होगा और उस कम्पनी का पूरा प्लान समझना होगा। समय-समय पर जी पी एस ग्रुप अपने साथ जुडी हुयी लगभग सभी नेटवर्किंग कं के बारे में जानकारी दिलाने के लिए ऐसी मीटिंग आदि का आयोजन करता रहेगा जिसमे शामिल होने के लिए सदस्यों को पहले से मीटिंग हेतु बुकिंग करवानी होगी। 


          27. ग्रुप प्रॉफ़िट शेयर अर्थात जी पी एस ग्रुप का नाम, कम्पनी लोगो , बिज़नेस प्लान , सिस्टम, कार्यप्रणाली आदि ग्रुप प्रॉफ़िट शेयर ( जी पी एस ग्रुप ) के अधिकार में सुरक्षित है और किसी भी अन्य व्यक्ति/ फर्म/ कम्पनी / ग्रुप आदि के द्वारा इनकी किसी भी प्रकार की नकल/ हैकिंग / दुरुपयोग / Ⓒ कॉपीराइट उलंघन अथवा ऐसी किसी भी प्रकार की गतिविधि जिससे जी पी एस ग्रुप को किसी भी प्रकार की प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से किसी भी प्रकार का आंशिक या पूर्ण नुकसान होने की दशा में ऐसे व्यक्ति / व्यक्तियों / समूह या ग्रुप/ फर्म/ कम्पनी के खिलाफ सख्त से सख्त क़ानूनी कारवाही की जाएगी। 


          28. जी पी एस ग्रुप के प्रत्येक सदस्य को जी पी एस से जुडी नेटवर्किंग  कंपनियों द्वारा मिलने वाले कमीशन/ प्रमोशन / कुल प्रोडक्ट बिक्री की सूचना जी पी एस ग्रुप को जी पी एस की वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करवाना होगा जिस से जी पी एस ग्रुप द्वारा सभी सदस्यों की वास्तविक स्थिति की जानकारी हो सके। 


          29. जी पी एस ग्रुप  में शामिल होने वाले प्रत्येक नए सदस्य के लिए उसका अपना ई मेल आई डी, पैन कार्ड, मोबाइल नं , के वाई सी डॉक्यूमेंट, बैंक खाता , पासपोर्ट साइज़ की एक ही तरह की फोटो का होना आवशयक है, पैन कार्ड के अलावा अन्य जरुरी प्रपत्र होने की दशा में उसको जी पी एस ग्रुप में शामिल किया जा सकता है, लेकिन अन्य जरुरी कागजात उपलब्ध ना होने की दशा में उसके दिए प्रपोजल लिस्ट पर तब तक कार्य शुरू नहीं किया जायेगा जब तक वो अपने सारे प्रपत्र जी पी एस ग्रुप को समय से उपलब्ध न करवा दे। 


          30. जी पी एस ग्रुप के किसी सदस्य के दुनिया में ना रहने पर उस सदस्य की आई डी उसके द्वारा दिए गए नॉमिनी को हस्तांतरित हो जाएगी, ऐसी दशा में उस नॉमिनी को अपना पूरा प्रपत्र फॉर्म भरकर अन्य जरुरी कागजात के साथ जी पी एस ग्रुप को समय से उपलब्ध करवाना होगा। 


          31. भविष्य में समय एवं मांग के अनुसार जी पी एस ग्रुप अपने किसी भी नियम या शर्त को बदलने/ ख़त्म करने / नयी शर्त या नियम लागू करने के लिए हमेशा स्वतंत्र रहेगा। 


          32 . किसी भी जी पी एस ग्रुप के सदस्य, अचीवर , लीडर , मार्केटिंग एक्सिक्यूटिव  या जी पी एस ग्रुप  से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े व्यक्ति / ग्रुप / फर्म/ कम्पनी/ सेवा प्रदाता आदि को कभी भी किसी तरह की जायज / नाजायज मांग की आड़ में जी पी एस ग्रुप का कार्य बाधित करने/ हड़ताल/ राजनीति / आंदोलन अादि चलाने का अधिकार नहीं दिया जायेगा। किसी प्रकार की असुविधा होने पर या समस्या आने पर हर सदस्य अपनी समस्या / असुविधा आदि को जी पी एस ग्रुप तक मर्यादित व सही ढंग से शान्ति पूर्वक कानून के दायरे में रहकर रखने के लिए अधिकार रखता है। 


          33. जी पी एस ग्रुप से जुडी किसी भी नेटवर्किंग कं के खिलाफ जी पी एस  सदस्यों द्वारा ज्यादा शिकायत आने पर ऐसी कंपनी को जी पी एस ग्रुप के प्लान से सदा के लिए बहार निकला जा सकता है , ऐसा होने पर उस नेटवर्किंग कम्पनी  से जुड़ चुके सभी सदस्यों को जी पी एस ग्रुप का धैर्यपूर्वक पूरा सहयोग देना होगा। 


           34. जी पी एस ग्रुप में शामिल होने के लिए ख़रीदे गए किसी भी पैकेज को एक बार खरीद लेने पर सदस्य द्वारा पैकेज वापसी करके रकम वापस लेने का कोई विकल्प नहीं रखा गया है, अतः कोई भी नया सदस्य जो जी पी एस ग्रुप से जुड़ना चाहे पूरी तरह से नियम और शर्तों, बिज़नेस प्लान आदि पूरी जानकारी को प्राप्त करके समझने के बाद ही अपनी आवश्यकता और सुविधानुसार पैकेज को खरीदने का फैसला ले, बाद में किसी भी प्रकार  वाद - विवाद  मान्य नहीं होगा । 


           35. जी पी एस ग्रुप से जुडी किसी नेटवर्किंग कम्पनी द्वारा अगर किसी प्रोडक्ट की माँग अचानक बढ़ जाने या किसी अन्य वजह से आपूर्ति में समय ज्यादा लगने पर सभी सदस्यों को संयम से काम लेना होगा एवं सभी सदस्यों को जी पी एस ग्रुप और ऐसी नेटवर्किंग कम्पनी का सहयोग करना होगा। 


          36. जी पी एस ग्रुप के किसी भी रैंक के दूसरे लेवल को प्राप्त करने वाले सदस्यों / लीडरों यदि समय-समय पर कई तरह के सामाजिक सेवा के कार्य आदि के लिए कहा जाये तो वो अपनी सुविधानुसार हमारे समाज सेवा के कार्य में भी सहयोग कर सकते है।  प्रत्येक माह प्रोडक्ट / एम. आई.एस. आदि के लाभ पाने वालों से "रोटी बैंक " बनवाकर प्रत्येक ऐसे सदस्य से न्यूनतम चार ताजी रोटी का दान माँगे जाने पर उसे अपनी इच्छानुसार "रोटी बैंक" में गरीब व असहाय लोगों के लिए देना होगा। 


          37. जी पी एस ग्रुप द्वारा अगर किसी रैंक के लेवल पर सदस्य या सदस्य के जरुरत या इच्छानुसार उसके परिवार के किसी रक्तसम्बन्धी का जीवन बीमा का लाभ दिए जाने की जरूरत पड़ती है और उसे न्यूनतम 36 माह / 60 माह या 72 माह की बीमा क़िस्त के भुगतान के लिए उसके अपलाइनर या जी पी एस ग्रुप द्वारा किसी प्रकार का एम. आई. एस. (मासिक ब्याज योजना) में एकमुश्त उतनी धनराशि जितने में उसके बीमा की क़िस्त का प्रतिमाह भुगतान किया जा सके, का भुगतान इस शर्त पर किया जाता है कि निर्धारित समय- अवधि के बाद या बीमा/एम. आई. एस. की परिपक्वता होने की दशा में वह सदस्य एम. आई. एस. (मासिक ब्याज योजना) में जमा मूल धनराशि को जी पी एस ग्रुप को वापस कर देगा तो ऐसी दशा में उस सदस्य को वह धनराशि वापस करनी होगी, चाहे उसकी जीवन बीमा की परिपक्वता हुयी हो या नहीं । अलग -अलग तरह की जीवन बीमा की किश्तों का भुगतान करने में सहयोग के लिए सभी सदस्यों को उनके  रैंक के अनुसार ही अलग -अलग लेवल दिए गए हैं जिन्हे पूरा करते रहने पर उसके जीवन बीमा की पूरी अवधि तक सहयोग करने का विकल्प दिया गया है।  यदि को सदस्य अगला लेवल पूरा करने में किसी भी कारणवश असमर्थ रहता है तो वह 36 माह बाद जीवन बीमा की किश्त का भुगतान स्वयं करने या ना करने के लिए पूरी तरह से स्वतन्त्र रहेगा। हर सदस्य के जीवन बीमा की परिपक्वता राशि / मनी बैक योजना में मिलने वाली राशि बोनस आदि लाभों पर सिर्फ उसी सदस्य का अधिकार होगा। किसी सदस्य के इस दुनिया में ना रहने की दशा में उसके नॉमिनी को जी पी एस ग्रुप द्वारा जी पी एस की सदस्यता लेकर 30 नामो की प्रपोजल लिस्ट देने पर उतनी ही जीवन बीमा किश्त की धनराशि के बराबर नया जीवन बीमा शुरू करवाया जायेगा। 

          38. यदि कोई जी पी एस ग्रुप का सदस्य निर्धारित रैंक लेवल पूरा नहीं कर पाये लेकिन उसकी टीम के न्यूनतम दो साइड के सदस्यों द्वारा लगातार काम करने से होने वाली बिक्री ज्यादा मात्रा में होने की दशा में अगर उस सदस्य को जी पी एस ग्रुप से जुडी किसी नेटवर्किंग कम्पनी की आई डी के प्रमोशन / फ्रेंचाइजी करवाने की जरूरत पड़ने लगे तो वह सदस्य अपनी जरूरत, सुविधा और इच्छानुसार स्वयं के खर्च पर भी जी पी एस ग्रुप सूचित करके प्रमोशन/ फ्रेंचाइजी करवा सकता है। भविष्य में उसके इसी प्रमोशन / फ्रेंचाइजी को जी पी एस ग्रुप के निर्धारित रैंक के लेवल पूरा करने पर जी पी एस ग्रुप पिन/प्रोडक्ट अगर वापसी के नियमानुसार हो तो वापसी के बाद, ऐसा ना होने की दशा में बिना वापसी के जितनी धनराशि जी पी एस ग्रुप के बिज़नेस प्लान में प्रमोशन/ फ्रेंचाइजी हेतु निर्धारित है लेवल पूरा करने के अगले माह भुगतान कर दिया जायेगा अथवा उसकी दूसरी आई डी का प्रमोशन/ फ्रेंचाइजी करवा दिया जायेगा। 


          39. जी पी एस ग्रुप द्वारा सदस्यों के भविष्यको बेहतर एवं सुरक्षित बनाने के लिए रैंक के लेवल के अनुसार दिए जा रहे प्लॉट का लाभ केवल कानपुर मण्डल, लखनऊ और बनारस के सदस्यों के लिए है, इन स्थानों के अलावा जिन जिलों या राज्यों में जी पी एस ग्रुप के सदस्यों की टीम उक्त लाभ को पाने वाले लेवल तक पहुँच गए हों और वो अपने क्षेत्र में जी पी एस ग्रुप द्वारा दी जा रही धनराशि के बराबर मूल्य के प्लॉट लेने के इच्छुक हों वहाँ पर तब तक प्लॉट नहीं दिए जा सकते जब तक उस स्थान की कोई प्लॉटिंग कम्पनी /फर्म हमारे जी पी एस ग्रुप द्वारा जुड़ नहीं जाती, उत्तर प्रदेश राज्य के सभी सदस्यों को प्लॉट लेना अनिवार्य है लेकिन इसके बाहर राज्यों के सदस्य यदि प्लॉट के स्थान पर फिक्स्ड डिपॉजिट/ एम. आई. एस. (मासिक ब्याज योजना) आदि कोई भी लाभ जो जी पी एस ग्रुप द्वारा आगे के लेवल पर दिया जा रहा हो उतनी धनराशि के बराबर करवा सकते हैं। प्लॉट निर्धारित धनराशि में मिल रहे क्षेत्रफल से ज्यादा लेने या बाहर राज्यों के सदस्य द्वारा विकल्प चुनने पर निर्धारित धनराशि से ज्यादा की राशि होने की दशा में सदस्य को बाकी राशि का भुगतान स्वयं करना होगा। साथ ही निर्धारित स्थानो पर दिए जा रहे प्लॉट का मूल्य बढ़ने की दशा में/ रजिस्ट्री/ दाखिल - ख़ारिज आदि सभी प्रकार के खर्च सदस्य को स्वयं वहन करने होंगे । यदि कोई सदस्य अपने नाम से ना लेकर अपने किसी परिवार के सदस्य के नाम से प्लॉट लेना चाहे तो वो इसकी पूर्व सुचना जी पी एस ग्रुप को देंने के बाद ऐसा कर सकता है। यदि दिए जाने वाले निर्धारित स्थानो के समस्त प्लॉट बिक चुके हों तो ऐसे में सदस्य को अन्य किसी स्थान पर उतनी ही धनराशि का प्लॉट दे दिया जायेगा । प्लॉट का क्षेत्रफल और स्थान परिवर्तनीय है , जी पी एस ग्रुप द्वारा उक्त हेतु दी जा रही धनराशि  निर्धारित राशि है। भविष्य में असुविधा होने की दशा में प्लॉट, पोस्टपेड मोबाइल, प्री पेड मोबाइल के रिचार्ज एवं जीवन बीमा देने को एक माह पहले जी पी एस ग्रुप की वेबसाइट पर जानकारी देने के बाद हटाया या बदला भी जा सकता है। उक्त लाभ अभी शुरुवात में केवल कम्पनी प्रमोशन योजना के तहत जी पी एस ग्रुप में शामिल की गयी है। 


          40. जी पी एस ग्रुप द्वारा जी पी एस का मौखिक प्रचार करने के लिए रैंक के लेवल अनुसार दिए जा रहे 6 या 12 माह के निर्धारित बिल का भुगतान हर तीन माह में निर्धारित अवधि तक जी पी एस ग्रुप द्वारा करने की योजना का लाभ लेने वाले सदस्य यदि इस लाभ को नहीं लेना चाहते तो ऐसे में उन्हें सिर्फ मोबाइल का लाभ ही दिया जायेगा। 


          41. जी पी एस ग्रुप द्वारा दिए जा रहे उपहार/ गिफ्ट / प्रमोशन आदि किसी भी प्रकार के लाभ को लेने या ना लेने के लिए हर सदस्य स्वतंत्र है। यदि कोई सदस्य रैंक के लेवल को पूरा करने के बाद भी ऐसे किसी लाभ को ना लेना चाहे तो इसके बदले उसे अन्य किसी भी तरह का लाभ या धनराशि का भुगतान नहीं किया जायेगा। 


          42. जी पी एस ग्रुप की सदस्यता केवल एक बार ही किसी मनपसन्द पैकेज को हमारे ग्रुप के कोड / आई डी से खरीद कर कोई भी सदस्य ले सकता है, अन्य किसी भी प्रकार का शुल्क या रिन्यूअल फीस जी पी एस ग्रुप  द्वारा नहीं रखी गयी है, लेकिन अगर किसी अन्य नेटवर्किंग कम्पनी में रिन्यूअल फीस हो और जी पी एस ग्रुप के बिज़नेस प्लान में उसकी रिन्यूअल फीस ना  दी जा रही हो तो सदस्य को स्वयं की जरुरत एवं इच्छानुसार ऐसी नेटवर्किंग कम्पनी का रिन्यूअल फीस का भुगतान करना होगा। 


          43. जी पी एस ग्रुप के फार्म में भरी गयी सभी जानकारी एवं विवरण ही जी पी एस ग्रुप से जुडी हुई अन्य नेटवर्किंग कम्पनियों या अन्य लाभों में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करवाया जायेगा , अतः जी पी एस ग्रुप के फॉर्म को सोच समझ कर सही ढंग व साफ़ लेख में भरें और साथ में फोटो , के वाई सी प्रपत्रों की फोटोकॉपी साफ एवं स्पष्ट होनी चाहिए। 


          44. जी पी एस ग्रुप के एडवांस / लोन पूल में गोल्डन, डायमंड और प्लेटिनम रैंक के दूसरे लेवल से दी जाने वाली न्यूनतम रू. 3000/- से रू. 7 लाख तक की 10 माह के लिए ब्याजमुक्त धनराशि को सदस्य द्वारा इसकी माँग करने पर उपलब्ध करवाई जाएगी। सिर्फ इंट्रोड्यूसर या सदस्य को जी पी एस ग्रुप में जोड़ने वाले सीनियर सदस्य/ लीडर की गारंटी पर बिना किसी अन्य कागजी कारवाही के सदस्य को यह लाभ दिया जायेगा। एडवांस / लोन पूल का लाभ उठाने के बाद अगले लेवल को पूरा करने पर सदस्यों को पिछले एडवांस / लोन को पूरा चुकाने के बाद ही अगले लेवल का एडवांस/ लोन मिल सकेगा। हर रैंक के लिए निर्धारित धनराशि जो एडवांस / लोन पूल के चार्ट में दर्शायी गयी है केवल उतनी ही धनराशि इस पूल में दी जाएगी। एडवांस / लोन निर्धारित समय सीमा में किसी सदस्य द्वारा अदा न कर पाने एवं दुर्व्यवहार और बदनीयत की दशा में जी पी एस ग्रुप द्वारा मिलने वाले भविष्य के लाभों में से बकाया राशि की चार गुना राशि तक काटी जा सकती है। ऐसे सदस्य जो जी पी एस ग्रुप  का कार्य लगातार कर रहे हों एवं बाद में जी पी एस ग्रुप द्वारा लाभ मिलने पर ली गयी धनराशि वापस लौटाने की नीयत रखते हों ऐसे सदस्यों के लिए फिर से 10 माह तक ब्याजमुक्त का मौका दिया जाने का अधिकार जी पी एस ग्रुप के पास सुरक्षित है। एडवांस / लोन पूल का लाभ वर्तमान में उक्त तीनों रैंक में दूसरे से पांचवें लेवल तक ही रखा गया है। भविष्य में इसे परिवर्तित भी किया जा सकता है।  


           45. जी पी एस ग्रुप के प्रत्येक नए सदस्य से आग्रह है कि वह जी पी एस ग्रुप में शामिल होने के लिए अपना एक नया ईमेल आई डी एवं यदि सम्भव हो तो अपना एक नया बैंक खाता किसी राष्ट्रीयकृत बैंक (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को वरीयता) में अलग से खुलवा लें जो सभी सदस्यों के लिए भविष्य के लिए बेहतर रहेगा। अगर किसी सदस्य का किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में कोई ऐसा खाता हो जिसमे कम धनराशि हो तो ऐसे बैंक खातों को भी दिया जा सकता है। 






                                                      जी पी एस ग्रुप       


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please Comment Your Feedback On GPS Group Concept